राजस्थान के भाजपा विधायकों से वर्चुअली संवाद करेंगे जेपी नड्डा

 


नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न स्तरों पर मंथन का दौर लगातार जारी है। जयपुर में सोमवार को प्रस्तावित विधायक दल की बैठक से पहले शनिवार देर शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवनिर्वाचित विधायकों से वर्चुअली बातचीत करेंगे। यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पार्टी की तरफ से इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शाम 08 बजे से होगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन