मुंबई में गणेश विसर्जन के लिए पुलिस बल तैयार, चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात
मुंबई, 16 सितंबर (हि.स.)। मुंबई में मंगलवार को होने वाले गणेश विसर्जन के लिए पुलिस और परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है। शहर में गणपति मंडलों से विसर्जन स्थल तक सुरक्षा को मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने सोमवार को बताया कि गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी, मढ़ और अन्य चौपाटी पर तैयारियां की गई हैं। इन गणेश विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए 9 अपर पुलिस आयुक्त, 40 डीसीपी, 56 एसीपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके सहयोग के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए 10,000 एसआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। मुंबई में विसर्जन स्थलों पर मुंबई नगर निगम ने भी बेहतर तैयारी की है।
सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि महिला सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए प्राथमिकता है। फिलहाल हमने अंडरकवर पुलिस, कंट्रोल रूम और निर्भया स्क्वाड के जरिए इसकी व्यवस्था की है। चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई नगर निगम और एलएनटी के माध्यम से कुछ स्थानों पर कैमरे लगाए हैं और उसी के अनुसार निगरानी की जाएगी। 20,500 पुलिस कांस्टेबल और कई अधिकारी तैनात रहेंगे। सत्यनारायण चौधरी ने भी अपील की कि भीड़ होगी इसलिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात अनिल कुंभारे ने बताया कि गणेश विसर्जन के मद्देनजर परिवहन विभाग के 2500 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गए हैं। हमने डिजिटल माध्यम से अलग-अलग रूटों की जानकारी दी है। लोगों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए। यह ग्रीन कॉरिडोर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, फ्रीवे और मेट्रो जंक्शन से कोस्टल रोड और सी लिंक तक होगा। मुंबई नगरनिगम ने हमारे अनुरोध पर तटीय सड़क 24 घंटे खुली रखने का निर्णय लिया है।
--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव