सोनिया से मिले मुकेश अंबानी, बेटे के शादी में किया आमंत्रित
Jul 4, 2024, 16:17 IST
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सोनिया को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए निमंत्रण दिया।
उद्योगपति मुकेश अंबानी सोनिया गांधी से मिले और उन्हें शादी का निमंत्रण पत्र दिया। करीब एक घंटे तक वे उनके आवास पर रहे और फिर वहां से रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी तथा गौतम अडानी के प्रति राजनीतिक बयान दे चुके हैं। राहुल का कहना है कि सरकार इन दो उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज