इंडी गठबंधन के नेता प्याज की माला पहनकर पहुंचे संसद, किया प्रदर्शन

 


नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। विपक्षी इंडी गठबंधन में शामिल विभिन्न घटक दलों के कई नेता आज प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे। सांसदाें ने 'प्याज का दाम कम कराे व सब्जियाें का दाम कम कराे' के नारे भी लगाए। तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के मकरद्वार के निकट विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने 'किसान को एमएसपी दो' और 'किसानों से अन्याय बंद करो' के भी नारे लगाए। साथ ही किसानों के लिए फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी, झामुमो सांसद महुआ माझी और कई अन्य सांसदों ने प्याज की माला पहन रखी थी।

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''तेदेपा और जदयू को 'न्यूनतम समर्थन मूल्य' दिया गया है, लेकिन किसानों को नहीं दिया जा रहा। हम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग उठा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने किसानों के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा रखी है। उसे खत्म किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / Mukund