मप्र : पार्थिव शिवलिंग बनाते समय मकान की दीवार गिरने से दबकर आठ बच्चों की मौत

 


- मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

सागर/भोपाल, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। शाहपुर कस्बे में भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिरने से मलबे में दब कर आठ बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए हैं। जेसीबी से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसे लगे एक मकान की दीवार अचानक ढह गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। जानकारी मिलते ही रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। जब तक मलबे से बच्चों को निकाला गया तब तक

आठ बच्चों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान दिव्यांश साहू पुत्र नितेश साहू, वंश लोधी पुत्र यशवंत लोधी, नीतेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल, ध्रुव यादव पुत्र जगदीश यादव, पर्व विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण विश्वकर्मा, दिव्यराज साहू पुत्र गोविंद साहू, सुमित प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति और खुशी पटवा पुत्री अमित पटवा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि जिस मकान की दीवार गिरी है, वह मुलू कुशवाहा का है और करीब 50 साल पुराना है। सागर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर से लगी जमीन की मिट्‌टी भी धंस गई थी, जिससे हादसा हुआ।

चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से शाहपुर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / सुनील कुमार सक्सैना