मप्रः सतना में बेकाबू ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत, तीन घायल
भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार देर शाम मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरगवां में मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही अर्टिगा कार को टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी।
मझगवां थाना पुलिस के अनुसार, सागर और दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य शनिवार को कार क्रमांक एमपी-15, सीबी 4799 से चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच भरगवां मोड़ के पास सामने से गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक 22 वर्षीय युवती और 12 वर्षीय एक बच्चे ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
हादसा इतना भीषण था कि कार चालक समेत अगली सीट पर बैठे दो लोगों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर जान गंवाने वालों की शिनाख्त चंद्रभान तिवारी (45) पुत्र वासुदेव तिवारी निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर तथा सुदामा दुबे (75) पुत्र भगवानदास दुबे के रूप में हुई। जबकि अस्पताल में 22 वर्षीय युवती प्राची तिवारी पुत्र रजनीश तिवारी निवासी दमोह और 12 वर्षीय अक्षांत दुबे पुत्र अखिलेश दुबे की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल हुईं दो महिलाएं और एक 10 वर्षीय बालक दर्श पुत्र अविनाश दुबे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / आकाश कुमार राय