स्वच्छता में मप्र का इंदौर फिर नंबर 1 : लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर... (भोपाल- दो, अंतिम)

 


मध्य प्रदेश के छह शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अवार्ड मिले हैं। इंदौर शहर देशभर में एक बार फिर नंबर वन आया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल, महू कैंट, बुदनी अमरकंटक, नौरोजाबाद को स्वच्छता अवार्ड मिला है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राज्यों के स्वच्छता रैंकिंग में मध्य प्रदेश को दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है। महाराष्ट्र इस मामले में पहले नंबर पर आया है। स्वच्छ राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर रहा। पिछले साल मप्र को देश का सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया था, वहीं छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर था। इस तरह दोनों राज्यों की रैंकिंग एक-एक पायदान गिरी है। भोपाल को देश की स्वच्छतम राज्य राजधानी का खिताब मिला है। भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी में पांच स्टार रेटिंग मिली है। वहीं वाटर प्लस का भी अवार्ड मिला है।

इंदौर जिले के कैंट बोर्ड महू को पहला स्थान मिला है। देश में 61 कैंट में से महू को यह स्थान मिला है। सीहोर जिले की बुदनी नगर परिषद देश में नंबर-1 कस्बा बन गई है। इस क्षेत्र में स्वच्छता और वाटर प्लस में नंबर वन का तमगा मिला है। 25 हजार की आबादी वाले नगरों में बुदनी नंबर वन घोषित हुआ है। इसके अलावा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के नौरोजाबाद को फास्ट मूविंग सिटी का पहला और अमरकंटक को दूसरा पुरस्कार मिला।

सातवें आसमान पर अपना इंदौरः मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर सहित प्रदेशवासियों को इस सम्मान के लिए बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सदैव कटिबद्ध है।

समाप्त...

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/दधिबल