नववर्ष के पहले दिन उज्जैन में उमड़ा आस्था का सैलाब, 6.12 लाख श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन

 




उज्जैन, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में नववर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को देशभर से रिकॉर्ड श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। पहली बार एक जनवरी को दर्शन करने वाले भक्तों का संख्या 6 लाख के पार पहुंची। अलसुबह हुई भस्म आरती में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं हुए। यहां देर रात तक 6 लाख 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

देशभर में भक्तों ने अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से की। इसी को लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की भस्म आरती में सुबह 4 बजे शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए। नव वर्ष 2026 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। दर्शन के लिए मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी।

भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर रौशन सिंह, प्रशासक प्रथम कौशिक, सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया, मूलचंद जूनवाल सहित अन्य अधिकारी भारी भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे से मुस्तैद रहे। कलेक्‍टर सिंह ने निर्देश दिए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर सिंह ने बताया कि नव वर्ष पर रात 11 बजे शयन आरती तक श्रद्धालुओं की संख्या 6.12 लाख तक पहुंच गई।

कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के शीघ्र दर्शन के लिए चारधाम मंदिर के समीप की गई बैरिकेडिंग, शीघ्र दर्शन काउंटर, जूता स्टैंड और अन्‍य प्रमुख व्‍यवस्‍था की गई थी। दर्शन के लिए आने वाले दिव्‍यांगजनों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी इंतजाम किया गया था।

महाकाल मंदिर में देशभर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट और हेड काउंटिंग के लिए पुलिस एआई और पांच ड्रोन की मदद से निगरानी रखी गई। मंदिर से 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पहुंचने वाली भीड़ की ड्रोन से लाइव फीड महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम में दिखाई दे रही थी। कंट्रोल रूम में लाइव फीड देखकर एसपी पूरी भीड़ का नियंत्रण कर रहे थे। नए साल पर महाकाल मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए दृष्टि एआई और इनसाइट एविएशन, भोपाल की टीम को उज्जैन पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए तैनात किया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पांच ड्रोन मंदिर परिसर और शहर में भीड़ की निगरानी कर रहे थे।

आठ दिन में 19.55 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे

महाकालेश्वर मंदिर में क्रिसमस की छुट्टी, लगातार वीकेंड और नए साल की आहट के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार मंदिर पहुंच रही थी। प्रबंधन समिति से जारी आंकड़ों के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी शुरू होने के बाद से 1 जनवरी 2026 रात 9 बजे तक आठ दिन में 19.55 लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर