मध्य प्रदेश फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने में देश में प्रथम

 
मध्य प्रदेश फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने में देश में प्रथम


भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आईडी जनरेट करने में मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में अब तक 72 लाख से अधिक फार्मर आईडी बनाई जा चुकी हैं। फार्मर आईडी बनाने का कार्य राजस्व विभाग का अमला किसान भाइयों के सहयोग से विशेष कैम्प लगा कर कर रहा है। प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने के कार्य की सतत मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को भू-अभिलेख आयुक्त अनुभा सिंह ने दी।

भू-अभिलेख आयुक्त अनुभा ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत प्रदेश में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई हैं। इसमें प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनायी जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक डाटावेस तैयार किया जा रहा है, जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आसान ऋण प्राप्त करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि, फसल और कृषकों की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा। इससे भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर