मप्र को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
- मुख्यमंत्री बोले- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा देश
भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह मध्य प्रदेश में चलने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले पीएम मोदी मध्यप्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेन की सुविधा प्रदान कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही 85 हजार करोड़ से अधिक की छह हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। प्रधानमंत्री ने इसे 100 साल के रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि आज जो लोकार्पण हुआ है, वह वर्तमान के लिए और जो शिलान्यास हुआ है वह उज्ज्वल भविष्य के लिए है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने रेल को अलग बजट से निकालकर भारत सरकार के बजट में डाल दिया। इससे रेलवे को विकास के लिए अधिक राशि मिलने लगी। उन्होंने कहा कि 700 से ज्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।
भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के ध्येय वाक्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। देश के विकास के लिए रेलवे का विकास महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है। देश के मध्य में स्थित हमारा मध्यप्रदेश, रेलवे अधोसरंचना विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।
मोदी ने वीसी के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें भोपाल मंडल के अंतर्गत तीन जिलों में स्थित पांच स्टेशनों पर (बीना-1,भोपाल-3,रानी कमलापति-3,नर्मदापुरम-2 एवं इटारसी-2) पर 72.5 लाख रुपये की लागत से तैयार कुल 11 'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टालों का लोकार्पण किया गया।
वहीं, बीना स्टेशन पर 12.5 लाख रुपये की लागत से तैयार एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और एक करोड़ की लागत से तैयार बुदनी माल गोदाम का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। इसके अलावा रामगंज मंडी-भोपाल नयी रेल लाइन के अंतर्गत निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन खंड (9.86 कि.मी.) का लोकार्पण किया गया है, जिकी लागत करीब 65 करोड़ रुपये है। वहीं, भोपाल के बैरागढ़ में वंदे भारत ट्रेन के मेंटनेंस के लिए कोचिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इस काम्प्लेक्स में एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन के मेंटनेंस का काम किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव