(लीड) गडकरी ने मप्र के विदिशा को दी 4400 करोड़ लागत की आठ सड़क परियोजनाओं की सौगात
- रिमोट का बटन दबाकर किया 181 किलोमीटर लंबी 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पणविदिशा, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी दोपहर करीब एक बजे हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे और यहां भव्य रोड शो किया। शहर के 'बड़ा बाजार' से शुरू हुआ रोड शो 'पुरानी कृषि उपज मंडी' में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में मौजूद नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर अपने नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद समारोह के मंच से नितिन गडकरी ने रिमोट का बटन दबाकर कुल 181 किलोमीटर लंबी 8 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शहर को 4400 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं के अलावा उन्होंने सागर जिले में तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की भी सौगात दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे।
किसान ऊर्जादाता भी बने, यही मेरी कोशिश : गडकरी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जो भी काम करता हूं, उसमें 90 फीसद काम किसान के लिए करता हूं। मेरी कोशिश है कि किसान ऊर्जादाता भी बने। किसान हाइड्रोजन भी बना रहा है। इतना ही नहीं किसान अब डामरदाता भी बन गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज के सहयोग से हमने ट्रैक्टर लाया है। मेरे पास इलेक्ट्रिक है। हर तरह का ट्रैक्टर हमारे ईंधन से चलना चाहिए। किसानों की लाखों की बचत होने वाली है। यहां आने पर सभी ने बहुत मांगें की हैं, लेकिन मांगें पूरी करते-करते कब तक भाषण दूंगा। लेकिन आप चिंता मत करिए। मेरे पास द्रौपदी की थाली है। खाने को कितने ही लोग आएं। कितना ही खा लोगे, लेकिन खाना खत्म नहीं होगा।
अपने शहर में टॉयलेट का पानी बेचता हूं, जिससे 300 करोड़ रुपये मिलते हैं : गडकरी
उन्होंने कहा कि हमारे देश में पैसों की कमी नहीं है। जनता के लिए ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है। नॉलेज को वेल्थ में बदलना ही भविष्य है। कोई मटेरियल वेस्ट नहीं है। कोई व्यक्ति वेस्ट नहीं है। ये लीडरशिप और टेक्नोलॉजी पर डिपेंड करता है। मैं अपने शहर में टॉयलेट का पानी बेचता हूं। इससे 300 करोड़ मिलते हैं। अब कचरा बेचने लगा हूं। मैं छात्र नेता था। गांव में दीवारों पर लिखने का काम करता था। दिल्ली-मुंबई पता नहीं था। तब सही नेता मिले, मार्गदर्शन मिला। जब अच्छे नेता मिलते हैं तो परिवर्तन भी सही दिशा में होता है।
गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 50 प्रोजेक्ट की मांग की है। मोहन जी 2-4 हजार करोड़ और मांग लेते तो भी दे देता। आगे भी पैसे लगेंगे तो मैं मंजूर करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश को 1600 करोड़ देने की घोषणा करता हूं। कार्यक्म को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संबोधित किया।__________________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर