मप्र विस चुनावः दोपहर तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान

 




भोपाल, 17 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 07 बजे से छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। दोपहर 03 बजे तक प्रदेश में औसतन 60.52 फीसदी मतदान हो चुका है।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दोपहर तीन बजे तक आगरमालवा जिले में 69.96, अलीराजपुर में 50.66, अनूपपुर जिले में 62.47, अशोकनगर में 61.49, बालाघाट में 68.55, बड़वानी में 59.50, बैतूल में 63.66, भिंड में 52.14, भोपाल में 45.34, बुरहानपुर में 59.25, छतरपुर में 57.63, छिंदवाड़ा में 67.09, दमोह में 64.83, दतिया में 58.34, देवास में 66.31, धार में 61.61, डिंडौरी में 68.80, गुना में 63.10, ग्वालियर में 51.00, हरदा में 62.79, इंदौर में 54.89, जबलपुर में 58.09, झाबुआ में 62.95, कटनी में 57.57 फीसदी मतदान हुआ है।

इसी तरह खंडवा में 56.80, खरगोन में 63.18, मंडला में 62.04, मंदसौर में 64.99, मुरैना में 57.19, नर्मदापुरम में 63.25, नरसिंहपुर में 63.98, नीमच में 69.69, निवाड़ी में 64.98, पन्ना में 58.16, रायसेन में 64.17, राजगढ़ में 68.35, रतलाम में 68.34, रीवा में 55.42, सागर में 59.29, सतना में 58.06, सीहोर में 63.53, सिवनी में 68.83, शहडोल में 61.34, शाजापुर में 70.27, श्योपुर में 67.61, शिवपुरी में 64.47, सीधी में 52.07, सिंगरौली में 61.36, टीकमगढ़ में 52.91, उज्जैन में 61.11, उमरिया में 64.91 और विदिशा में 64.31 फीसदी मतदान हो चुका है।

प्रदेश के बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर तीन बजे मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर फिलहाल मतदान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/पवन