सपा प्रमुख अखिलेश की धर्मपत्नी सांसद डिंपल यादव ने किये कैंची धाम के दर्शन

 


नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध, धार्मिक आस्था के केंद्र, कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी के दर्शन किये।

इस दौरान सांसद डिंपल यादव ने आश्रम के प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बताया गया कि डिंपल यादव मंगलवार को जागेश्वर से लौटते हुए अपने परिवार जनों के साथ कैंची धाम में रुकीं और बाबा नीब करौरी की आदमकद बैठी हुई जीवंत प्रतिमा के दर्शन किये।इस दौरान कैंची धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रदीप साह ‘भय्यू’ ने डिंपल यादव को बाबा के बारे जानकारी दी। डिंपल का मायका उत्तराखंड के काशीपुर में ही बताया जाता है।

गौरतलब है कि इसी वर्ष भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा के कैंची धाम के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं में कैंची धाम के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। तभी से आस्था लगातार आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों से जुड़े एवं फिल्मों व खेलों से जुड़ी हस्तियां भी यहां बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज