मप्रः एटीएस ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को किया गिरफ्तार

 


- सुरक्षाबलों पर हमले की रच रहा था साजिश; जिहादी साहित्य भी बरामद

भोपाल, 4 जुलाई (हि.स.)। भोपाल एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने गुरुवार सुबह द्वारा छापा मारकर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से संपर्क रखने के आरोप में फैजान शेख (34) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी योजना लोन वुल्फ अटैक की थी। इतना ही नहीं आरोपित फैजान सुरक्षा बलों पर भी हमले की साजिश रच रहा था। उसके पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों का जेहादी साहित्य, फोन, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, सिमी सदस्यता के फॉर्म मिले हैं। गुरुवार शाम को ही आरोपित फैजान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है।

यह जानकारी के एटीएस के आईजी डॉ. आशीष ने देर शाम भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह हमें इनपुट मिला कि एक व्यक्ति है, जो इंडियन मुजाहिदीन की विचारधारा से प्रभावित है और एक बड़े हमले की योजना बना रहा है। इस सूचना के बाद सुबह एक आतंकवादी फैजान (34) पुत्र हनीफ शेख को खंडवा के कंजर मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

डॉ. आशीष ने बताया कि फैजान लोन वुल्फ अटैक (बिना किसी पार्टनर) की योजना बना रहा था। वह सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करता है। वीडियो में इस्लामिक स्टेट का जिक्र करता है। उसके पास से प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क के प्रमाण भी मिले हैं।

एटीएस आईजी डॉ. आशीष ने बताया कि फैजान को यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य जब्त किया गया है। इसके अलावा 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और साथ ही स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) संगठन के सदस्यता फॉर्म भी उनके पास से बरामद किए गए हैं।

संदिग्ध फोटो व वीडियो बरामद

उन्होंने कहा कि कब्जे से लिए गए मोबाइल और डिजिटल डिवाइस से हमें इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा आदि संगठनों के कई फोटो और वीडियो मिले हैं और हमारी जांच अभी भी जारी है। अभी हमें इससे इतनी जानकारी मिली है और उसके खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात