मप्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ
- इंदौर में 51 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
- मप्र में अभियान के तहत साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य
भोपाल, 25 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी सात जुलाई को इंदौर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इंदौर में सात जुलाई से 14 जुलाई तक कुल 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे। यहां दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा पौधारोपण करने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है। अभियान के अंतिम दिन 14 जुलाई को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इंदौर में होगी। सांवेर रोड की रेवती रेंज में उस दिन एक साथ 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर से शुरू होने वाले एक पेड़ मां के नाम अभियान के शुभारंभ करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह शाह से संसद भवन में सौजन्य भेंट की थी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की शुरुआत इंदौर जिले में 51 लाख पेड़ लगाने से की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अभियान के शुभारंभ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह को मध्यप्रदेश आने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इंदौर में अभियान के दौरान 14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे रोपे जाने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है। इंदौर में बनने वाला यह रिकार्ड किसी भी शहरी क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा पौधारोपण होगा। वर्ल्ड रिकार्ड की टीम बकायदा पौधारोपण के लिए एक-एक गड्ढे की गिनती करने के साथ पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी विशेषज्ञों की निगरानी में करेगी। इससे पहले असम नौ लाख पौधे एक दिन में रोपे जाने का रिकार्ड बन चुका है। हालांकि, वह पौधे भी वहां के वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में रोपे गए थे, बजाय शहरी क्षेत्र के।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात