मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी ने आईआईएम अहमदाबाद में अपने पढ़ाई के दिनों की यादें साझा की, गुजरात को अपना 'दूसरा घर' बताया
- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी से की शिष्टाचार भेंट
गांधीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण में मोजाम्बिक प्रतिनिधिमंडल के साथ हिस्सा लेने आए मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी से मंगलवार को महात्मा मंदिर में मुलाकात की। फिलिप जैसिंटो न्यूसी ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में अपने पढ़ाई के दिनों की याद ताजा करते हुए गुजरात को अपना ‘दूसरा घर’ बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तव वे अहमदाबाद में ही रहते थे और उनके नेतृत्व में हुए गुजरात के सर्वांगीण विकास के शुरुआती दौर के वे साक्षी रहे हैं।
फिलिप ने गुजरात के मौजूदा विकास से प्रभावित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के विकास के रोल मॉडल के तौर पर गुजरात के इस तीव्र विकास ने देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने बीज और एग्रोटेक क्षेत्र में गुजरात के अग्रणी होने का जिक्र करते हुए कहा कि मोजाम्बिक में मक्का, चावल, उड़द और सब्जियों का भरपूर उत्पादन होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुजरात की कंपनियां मोजाम्बिक के कृषि क्षेत्र को गति दे सकती हैं। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई वाइब्रेंट समिट के चलते गुजरात की ग्रोथ सभी के लिए एक मिसाल बन गई है। इतना ही नहीं, इस समिट की सफलता से प्रेरित होकर अनेक देशों ने अपने बिजनेस इंवेस्टमेंट यहां किए हैं और उन्हें यहां अपने देश या राज्य के जैसा ही माहौल मिला है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट समिट से न केवल व्यापार-उद्योग, बल्कि सामाजिक क्षेत्र का भी विकास हुआ है। यह समिट बॉन्डिंग का एक माध्यम बन गई है, जो प्रत्येक समिट में विभिन्न देशों की निरंतर बढ़ती भागीदारी से सिद्ध भी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात एग्रोफूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अग्रणी है और मोजाम्बिक जैसे विकसित हो रहे देश के लिए इस क्षेत्र में सहभागिता के अवसर तलाशने के लिए वाइब्रेंट समिट एक सही मंच है। बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी और अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर सहित वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात