सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में, विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है यूपी: अनुप्रिया पटेल

 


मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर का बनाएंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उसमें एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान उत्तर प्रदेश का होगा। ये केवल घोषणा नहीं है। उत्तर प्रदेश इस रास्ते पर काफी आगे बढ़ चुका है। नगर के जीआईसी मैदान महुवरिया में बुधवार को आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ये बातें कहीं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नम्बर पर थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 5वें नम्बर पर आ गई है और आने वाले समय में इसे तीसरे नम्बर पर लाना है। देश की इस अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का प्रमुख योगदान है। उत्तर प्रदेश पूरे देश में विकास का एक मॉडल बन कर उभरा है और प्रदेश में आधार भूत संरचनाओं का तेजी से निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है, जहां सर्वाधिक एक्सप्रेस वे है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डोमेस्टिक एयरपोर्ट की संख्या में वृद्धि हुई है। सड़क, हाईवे, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसलिए यहां पर बड़े निवेशक आ रहे हैं। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों को संजाने-संवारने का काम हो रहा है।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बीबी सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश