सांबा में जंग लगा मोर्टार शेल बरामद, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

 


जम्मू, 01 जुलाई (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों ने जंग लगा मोर्टार शेल बरामद किया है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बदोरी गांव के स्थानीय लोगों ने एक खेत में शेल देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा गया है और उन्होंने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत