चारधाम यात्रा: पहले दिन 29 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, सज गए बदरीनाथ धाम

 


-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विशेष इंतजाम, 24 घंटे अलर्ट

-कंट्रोल रूम से की जा रही यात्रा व्यवस्था और त्वरित समाधान

देहरादून, 11 मई (हि.स.)। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ बीते दो दिन से श्रीकेदारनाथ समेत गंगोत्री और यमुनोत्री तीनों धाम गुलजार है। पहले दिन केदारनाथ धाम में देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में 29 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। वहीं केदारनाथ खुलने के बाद देश-दुनिया को अब बदरीनाथ धाम के खुलने का इंतजार है। बदरीनाथ धाम 12 मई को खोले जाएंगे, जो सज-धजकर तैयार हो गए हैं। हालांकि कपाट खुलने से पहले ही तीर्थयात्री यहां पहुंचने लगे हैं।

केदारनाथ धाम, हेलीपैड, पैदल मार्ग और हाईवे पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। कंट्रोल रूम में 24x7 घंटे कर्मचारी तैनात हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज यात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।

मूलभूत सुविधाओं के साथ सफाई का खास ख्याल, अधिकारियों की पैनी नजर

केदारनाथ में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। विश्व विख्यात चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सरकार के आलाधिकारियों की भी नजर है। यात्रा में कोई बाधा ना आए, इसके लिए 24 घंटे अलर्ट मोड पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश