उत्तरकाशी की टनल से सुरक्षित बचाए गए हर श्रमिक को मोरारी बापू देंगे 15 हजार रुपये
-कथावाचक मोरारी बापू ने सरकार के प्रयासों को भी सराहा
नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध राम कथावाचक मोरारी बापू उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग से 17 दिन बाद सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों को 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। मोरारी बापू ने इन मजदूरों को निकाले जाने के सरकार के प्रयासों की भी प्रशंसा की है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोरारी बापू ने इन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार को बधाई दी। साथ ही सभी 41 बहादुर श्रमिकों को मोरारी बापू ने प्रति कर्मचारी 15 हजार रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 6,15,000 रुपये की राशि श्रमिकों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। मोरारी बापू ने सभी श्रमिकों के परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/आकाश