उप्र. के मुरादाबाद हवाई अड्डे से हवाई यात्रा के लिए अभी करना पड़ेगा और इंतजार

 


मुरादाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद हवाई अड्डे से हवाई यात्रा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हवाई अड्डे पर सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन अन्य जगहों पर कुछ तकनीकी बिंदुओं पर पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में लाइसेंस के लिए लगातार इंतजार बढ़ता जा रहा है। पूर्व में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से रनवे को हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन हवाई अड्डे पर अन्य कई बिंदुओं पर फिर से आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी। एडीएम प्रशासन ने बताया कि अब इन आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है।

गंगा स्नान के बाद अपने मुरादाबाद से हवाई जहाज में सफर करने का सपना साकार हो सकता है। लाइसेंस को लेकर डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के बीच लगातार बातचीत जारी है। डीजीसीए ने जल्द लाइसेंस जारी करने के संकेत दिए हैं। इसे लेकर एएआई भी तैयारियों में जुट गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब सिर्फ डीजीसीए की ओर से पत्र आना बाकी है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद ने बताया कि हवाई अड्डे के लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही शहरवासियों को शुभ संदेश मिल सकता है। जैसे ही इस विषय में अपडेट आएगा। लोगों के साथ साझा करेंगे। डीजीसीए की ओर से कुछ बिंदुओं पर आपत्ति लगाते हुए सुधार के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी, वह सुधार कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक लाइसेंस मिलने के बाद यहां से लखनऊ और कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। यहां से सप्ताह में हर दिन 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। लगभग ट्रेन के किराये में लोग फ्लाइट का सफर कर सकेंगे। इन्हें मिलने वाले ट्रैफिक के आधार पर अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी। विमानन सेवाएं देने के लिए एएआई ने बिग चार्टर कंपनी को चुना है। यहां से लखनऊ के लिए आवागमन ज्यादा होने का कारण शुरुआती उड़ान प्रदेश की राजधानी के लिए ही रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पवन