Monsoon Plants: मानसून में जरूर लगाएं ये 5 तरह के पौधे, पूरे साल देंगे फल फूल
मानसून सिर्फ मौसम में ताजगी नहीं लाता, बल्कि नेचर के शौकीनों के लिए ये एक सुनहरा मौका भी होता है. बारिश का पानी मिट्टी को पोषक तत्वों से भर देता है, जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और जड़ों को मजबूती मिलती है. यही कारण है कि कई फ्लावरिंग प्लांट्स को मानसून में लगाने की सलाह दी जाती है. चलिए जानते हैं कि मानसून में कौन से पौधे लगाने चाहिए.इसकी लम्बी डंडी पर लगे सफेद फूल रात में भी खुशबू देते हैं. इनका इस्तेमाल पूजा, सजावट और इत्र बनाने में भी किया जाता है. मानसून में इसकी बल्ब (कंद) मिट्टी में लगाएं. 2-3 इंच की गहराई पर लगाना बेहतर होता है. इस पौधे को हल्की धूप में रखें, और जरूरत अनुसार पानी देते रहें. इसके फूलों को तोड़ते रहने से नए फूल तेजी से आते हैं.
मानसून सिर्फ मौसम में ताजगी नहीं लाता, बल्कि नेचर के शौकीनों के लिए ये एक सुनहरा मौका भी होता है. बारिश का पानी मिट्टी को पोषक तत्वों से भर देता है, जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और जड़ों को मजबूती मिलती है. यही कारण है कि कई फ्लावरिंग प्लांट्स को मानसून में लगाने की सलाह दी जाती है. चलिए जानते हैं कि मानसून में कौन से पौधे लगाने चाहिए.इसकी लम्बी डंडी पर लगे सफेद फूल रात में भी खुशबू देते हैं. इनका इस्तेमाल पूजा, सजावट और इत्र बनाने में भी किया जाता है. मानसून में इसकी बल्ब (कंद) मिट्टी में लगाएं. 2-3 इंच की गहराई पर लगाना बेहतर होता है. इस पौधे को हल्की धूप में रखें, और जरूरत अनुसार पानी देते रहें. इसके फूलों को तोड़ते रहने से नए फूल तेजी से आते हैं.
आयुर्वेदिक दृष्टि से भी गुड़हल बहुत उपयोगी है. इसके फूल बालों और स्किन के लिए लाभकारी होते हैं. मानसून में ये पौधा आसानी से लग जाता है और बहुत जल्द ही बड़ा भी होने लगता है. इसे लगाने के लिए मिट्टी में गोबर खाद और थोड़ी रेत मिलाकर कर डालें. इसे रोजाना की 3-4 घंटे धूप चाहिए होती है. इसे रेगुलर पानी दें और पत्तों पर कीट न लगने दें.
गुलाब की सुंदरता से तो हर कोई वाकिफ है. इसकी खुशबू से आपकी पूरी बालकनी महक उठ सकती है. हालांकि, गुलाब को लगाना मुश्किल होता है. लेकिन मानसून में आप इसे भी आसानी से लग सकते हैं. आप इसकी ग्राफ्टेड कटिंग लगा सकते हैं. इसे लगाते समय मिट्टी में रेत, गोबर खाद और कोकोपीट मिलाकर लगाएं. गुलाब को धूप, खाद और सही कटाई-छंटाई चाहिए होती है. इसलिए इसका पूरा ध्यान रखें.
मानसून का मौसम नींबू का पौधा लगाने के लिए सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस समय मिट्टी में नमी बनी रहती है, जो इसकी जड़ों को मजबूत बनने में मदद करती है. नींबू का पौधा न सिर्फ स्वाद में काम आता है, बल्कि इसकी पत्तियां और फल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होते हैं. अगर आप इसे सही देखभाल के साथ लगाएं तो यह सालभर फल दे सकता है.
मानसून में लगाने के लिए मोगरा एक अच्छा ऑप्शन है. इस पौधे में बेहद खूबसूरत फूल निकलते हैं और इनकी खुशबू हर तरफ फैली रहती है. खास बात ये कि इसकी कलियां पूजा-पाठ और सजावट में भी इस्तेमाल होती हैं. ये एक छोटा पौधा होता है जो आप अपनी छत या बालकनी में लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें जो पानी को कम सोखे. इसे आपको धूप में रखना है और हफ्ते में दो बार पानी देंना है. (