प्रधानमंत्री मोदी 17 मई को बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में करेंगे जनसभा

 


लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर जिले में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे पंजया हॉस्पिटल के सामने जैदपुर मार्ग बाराबंकी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट लैण्ड, कजारिया टाइल्स स्टोर के निकट जीटी रोड फतेहपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 01 बजे ब्रम्हानंद इंटर कॉलेज मैदान पनवाडी रोड, राठ, हमीरपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

विदित हो कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप/आकाश