मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों ने घाटी को खेल और साहसिक प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग बना दिया है: अमित शाह

 


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। श्रीनगर की सड़कों पर सोमवार को फार्मुला 4 रेस कार शो के आयोजन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है। केंद्रीय मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।

अमित शाह ने एक्स पर कहा, “कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों ने घाटी को न केवल एक निवेश स्थल बना दिया है, बल्कि खेल और साहसिक प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग बना दिया है।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “श्रीनगर की सड़कों को फॉर्मूला 4 कार शो की मेजबानी करते हुए देखकर खुशी हुई, जिससे दुनिया भर में भारी उत्साह पैदा हो रहा है।”

कश्मीर की पहाड़ी व घुमावदार सड़कें, रास्ते और स्थानीय लोगों के प्रयासों से सबसे आयोजन की अच्छी जगह बन गई है। डल झील के किनारे ललित घाट से लेकर शहर के नेहरू पार्क तक 1.7 किलोमीटर के ट्रैक पर आकर्षक रेसिंग कारें गरज रही हैं। इससे संबधित एक वीडियो भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश