प्रधानमंत्री ने अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को दी बधाई
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने पर भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को बधाई दी है। कतर की राजधानी दोहा में आयोजित इस प्रतियोगिता में अर्जुन एरिगैसी ने ओपन वर्ग में जबकि कोनेरू हम्पी ने महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक्स पोस्ट में कोनेरू हम्पी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिला वर्ग में मजबूत प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि शतरंज के प्रति उनकी समर्पित मेहनत सराहनीय है और आने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने अर्जुन एरिगैसी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीतना गर्व का विषय है। उन्होंने अर्जुन के जज्बे और दृढ़ता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपलब्धियों से भारतीय शतरंज को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिली है और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार