प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला के दरबार में टेका माथा

 


अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन और पूजन कर भावविभोर हूं : नरेन्द्र मोदी

लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटावा और धौरहरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार सायं रामनगरी अयोध्या पहुंचे। पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर प्रभु श्रीरामलला का दर्शन किए और भगवान की आरती उतारी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन और पूजन कर भावविभोर हूं।

दर्शन के बाद पीएम मोदी का राम पथ पर रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जनता मौजूद है। लोग सड़कों पर जुटे हैं। लोग नारे लगा रहे हैं।

जारी...

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप/राजेश