मोबाइल स्वास्थ्य सेवा 'किलकारी' और मोबाइल अकादमी का शुभारंभ
नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को मोबाइल स्वास्थ्य सेवा 'किलकारी' और मोबाइल अकादमी का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्य मंत्री, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और डॉ. भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थे। डॉ. भारती प्रवीण पवार ने एम-हेल्थ पहल के लॉन्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे परिवर्तन से जोड़ा। उन्होंने कहा कि 'किलकारी' कार्यक्रम को शुरू करने का लक्ष्य लाभार्थियों को नवजात एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल के बारे में आईवीआरएस के माध्यम से साप्ताहिक ऑडियो संदेश प्रदान करना है।
इस अवसर पर एसपी सिंह बघेल ने कहा, किलकारी कार्यक्रम का शुभारंभ भारत की बढ़ती मोबाइल फोन पहुंच का लाभ उठाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने और नागरिक केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। प्रोफेसर बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
क्या है किलकारी और मोबाइल अकादमी योजना
किलकारी' एक केंद्रीकृत इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (आईवीआर) आधारित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है, जो गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के बारे में साप्ताहिक, समय-उपयुक्त 72 ऑडियो संदेश सीधे परिवारों के मोबाइल फोन पर पहुंचाती है। यह मोबाइल सेवा गर्भावस्था की दूसरी तिमाही से जब तक बच्चा एक वर्ष का न हो जाए तब तक जारी रहेगी। जो महिलाएं प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल में पंजीकृत हैं, उन्हें गर्भवती महिला के मोबाइल फोन पर सीधे पूर्व-रिकॉर्ड की गई ऑडियो सामग्री के साथ एक साप्ताहिक कॉल प्राप्त होगी। किलकारी ऑडियो संदेश डॉ. अनीता नामक एक काल्पनिक चरित्र की आवाज के रूप में मौजूद हैं। यह सेवा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सभी लाभार्थियों के लिए निःशुल्क है।
मोबाइल अकादमी एक निःशुल्क ऑडियो प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है, जिसे मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के ज्ञान को विस्तारित करने और मोबाइल फोन के माध्यम से उनके संचार कौशल में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो लागत प्रभावी और कुशल दोनों है। यह किसी भी समय, कहीं भी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है, जो मोबाइल फोन के माध्यम से एक साथ हजारों आशाओं को प्रशिक्षित कर सकता है।
वर्तमान में किलकारी 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में शुरू किया जा रहा है। मोबाइल अकादमी छह भाषाओं के साथ चंडीगढ़ को छोड़कर 17 राज्यों/केंद्र शासित में शुरू किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल