करोड़ों ग्रामीण परिवार असुरक्षा और संकट में धकेले गए: कांग्रेस महासचिव
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मनरेगा को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को नष्ट कर इसे अधिकार से बदल कर एहसान में बदल दिया है। मनरेगा काम करने का कानूनी अधिकार था।
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में कहा कि फंड को कैप कर, नियंत्रण को केंद्रीकृत कर और मांग संचालित प्रकृति को बदल कर भाजपा ने मनरेगा को बजट निर्भर योजना बना दिया है। इससे करोड़ों ग्रामीण परिवार असुरक्षा और संकट में धकेले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले के विरोध में कांग्रेस आज देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि काम के अधिकार पर इस गंभीर हमले को लेकर 27 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश के मंडलों और पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र के साथ उनके आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी और न्याय, गरिमा तथा काम के अधिकार के संवैधानिक वादे की पुष्टि की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर