वाईएसआर कांग्रेस विधायक ने की मतदान करने आए व्यक्ति से मारपीट, वीडियो वायरल

 


नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दौरान मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की एक एक घटना सामने आई है। इससे संबधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना आंध्रप्रदेश के तेनाली मतदान केंंद्र की है।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मतदान के बीच आरोप है कि वाईएसआर कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी ए शिवकुमार ने वोट देने आए एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। वोट डालने के लिए कतार में खड़े एक मतदाता ने विधायक ए शिवकुमार को लाइन कूदने की कोशिश पर आपत्ति जताई ।

इससे क्रोधित विधायक ने उस मतदाता के साथ मारपीट की। वीडियो में सबसे पहले मतदाता को विधायक थप्पड़ मारते हुए देखे जा रहे हैं , इसके बाद उस विधायक को थप्पड़ मारते मतदाता दिख रहा है। तभी विधायक के कार्यकर्ताओं ने उस मतदाता घेर लिया।

दूसरा वीडियो कांग्रेस नेता नागेश शेतकर जहीराबाद के कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश शेतकर के भाई की है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता नागेश शेतकर जो जहीराबाद के कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश शेतकर के भाई हैं, तीखी बहस के बाद एक मतदाता को उसकी बाइक को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप