भारत ने पश्चिम एशिया के ताजा घटनाक्रम पर सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह दोहराया
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने शनिवार को पश्चिम एशिया में सैन्य टकराव में तेजी के बीच संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने और वार्ता एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराया।
विदेश मंत्रालय ने वहां जारी युद्ध की स्थिति को किसी के लिए भी लाभकारी नहीं बताया और कहा कि क्षेत्र में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं।
पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि हम पश्चिम एशिया में बढ़ती हिंसा और क्षेत्र तथा उससे परे शांति और स्थिरता पर इसके प्रभाव से बहुत चिंतित हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा वार्ता और कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान करते हैं। जारी युद्ध की स्थिति किसी के लिए भी लाभकारी नहीं है जबकि निर्दोष बंधकों और नागरिक आबादी को लगातार कष्ट भोगना पड़ रहा है। क्षेत्र में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम एशिया में सैन्य टकराव के बीच इजराइल ने ईरान के खिलाफ सीधे हमले शुरू कर दिए हैं और हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में रॉकेट दागे हैं। शनिवार को इजराइल ने कहा कि उसने ईरान के पूर्व हमलों के जवाब में ईरान के अंदर सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। ऐसे में आशंका बढ़ गई है कि दोनों देशों के बीच टकराव एक पूर्ण क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार