महाराष्ट्र के नासिक में दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, 20 घायल
मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव-मनमाड हाइवे पर वराडे गांव के पास सोमवार को सुबह एक निजी बस और एक पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
इन सभी को मालेगांव उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की छानबीन मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी बस पुणे से मालेगांव की ओर जा रही थी। निजी बस जैसे ही वराड़े गांव के पास पहुंची अचानक सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों को मौत हो गई और २० लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मालेगांव उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना में मृतकों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। इस घटना की आगे की छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव