मेसी ने अपनी प्रतिमा का किया अनावरण, बोले– कोलकाता आना मेरे लिए सम्मान की बात

 


कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने शनिवार को अपनी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। खास बात यह रही कि मेसी ने होटल में रहते हुए वर्चुअल माध्यम से इस प्रतिमा का उद्घाटन किया। अपनी प्रतिमा को देखकर मेसी भावुक और बेहद खुश नजर आए।

प्रतिमा अनावरण के इस विशेष कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपने पुत्र अबराम खान के साथ माैजूद थे। मेसी की मौजूदगी और शाहरुख खान के पहुंचने से यह आयोजन और भी खास बन गया।

मेसी की इस विशाल प्रतिमा को लेकर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है। विदेशों में मौजूद मेसी के कई फैन क्लबों ने प्रतिमा की तस्वीरें साझा की हैं। मशहूर खेल पत्रकार फैब्रिजियो रोमेनो ने भी इस प्रतिमा की तस्वीर साझा कर इसे ऐतिहासिक बताया। हालांकि, प्रतिमा की झलक पहले सामने आ चुकी थी, लेकिन इस मौके पर पहली बार मेसी ने खुद अपनी प्रतिमा को देखा।

अपनी प्रतिक्रिया में मेसी ने कहा कि इस सम्मान के लिए वह बेहद आभारी हैं। उन्होंने कहा कि यहां आना उनके लिए गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने इस पल को समर्थकों के साथ साझा करने को खास बताया और कहा कि इस शहर में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के लिए गहरी भावनाएं और प्यार है। मेसी ने अपनी प्रतिमा की कारीगरी और भव्यता की भी खुलकर सराहना की।

इस कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान की मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही। मेसी के शहर पहुंचने से एक दिन पहले शाहरुख खान कोलकाता पहुंच गए थे। उन्होंने पहले ही सोशल मीडिया पर संकेत दिया था कि इस बार वह नाइट राइडर्स के लिए नहीं, बल्कि मेसी के लिए शहर आ रहे हैं और उन्होंने अपना वादा निभाया।

मेसी की एक झलक पाने के लिए समर्थकों का उत्साह लगातार बढ़ता रहा। रात से ही प्रशंसक हवाई अड्डे, होटल और फिर स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे थे। मेसी के स्टेडियम पहुंचने से काफी पहले ही बाहर लंबी कतारें लग गई थीं, जो इस बात का संकेत थीं कि मेसी के प्रति लोगों का जुनून किस हद तक है। ---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर