मेघालयः शिलांग सीट पर वीओटीपीपी एवं तुरा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की
शिलांग, 04 जून (हि.स.)। मेघालय की दोनों लोक सभा सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं। शिलांग सीट पर वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी (वीओटीपीपी) पार्टी ने जीत हासिल की है। तुरा सीट पर लंबे अर्से के बाद कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है।
शिलांग सीट से वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रिकी एंड्रयू जे. सिंगकोन 571078 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विन्सेन्ट एच. पाला को 371910 मतों के अंतर से पराजित किया है। विन्सेन्ट एच. पाला को कुल 199168 मत मिले। तीसरे स्थान पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. माजेल अम्पारीन लिंगदोह रहे, उन्हें कुल 186488 मत मिले। इसी तरह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रॉबर्ट जून खरजाहरीन 44563, निर्दलीय उम्मीदवार प्रो. लाखन केएमए को 18582, निर्दलीय उम्मीदवार पीटर शालम को 7024 मत मिले, जबकि नोटा पर कुल 11008 मत पड़े हैं।
इसी तरह तुरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सालेंग ए संगमा 383919 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। सालेंग ए संगमा ने एनपीपी उम्मीदवार अगाथा के संगमा को 155241 मतों से पराजित किया है। अगाथा के संगमा को कुल 228678 मत मिले हैं, जबकि टीएमसी उम्मीदवार जेनिथ एम संगमा को 48709, निर्दलीय उम्मीदवार लाबेन सीएच मराक को 6910 मत मिले हैं। नोटा पर 5840 मत पड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत