गृहमंत्री अमित शाह से मिले मेघालय के मुख्यमंत्री, बांग्लादेश के मुद्दे पर हुई चर्चा
शिलांग, 12 अगस्त (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराद के संगमा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में व्याप्त संकटपूर्ण स्थिति का पूर्वोत्तर राज्यों पर पड़ रहे प्रभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग भी मुख्यमंत्री के साथ थे। गृहमंत्री के साथ इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच व्याप्त भय को लेकर चर्चा की गई।
बाद में मुख्यमंत्री संगमा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, गृहमंत्री ने बांग्लादेश की स्थिति और पूर्वोत्तर के सीमावर्ती क्षेत्रों में इसके प्रभाव की समीक्षा की। बैठक के दौरान हमारे लोगों की चिंताओं और आशंकाओं को उठाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार सीमा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
ढाका स्थित भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में एक विख्यात खासी स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंग सियेम की मूर्ति के साथ हुए तोड़फोड़ के बाद मेघालय में बढ़ते तनाव को लेकर गृहमंत्री के साथ बातचीत हुई। इस घटना के कारण मेघालय में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस आक्रोश के कारण सीमा पर व्यापारिक गतिविधियों को तत्काल बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री संगमा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से शांति को बहाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में स्थिति बांग्लादेश के लोगों का आंतरिक मामला है, लेकिन हम चाहते हैं कि अंतरिम सरकार मामले को नियंत्रित करे और जान-माल के हो रहे नुकसान को बचाए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम