ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की तैयारी

 

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। ईरान में लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बदलते घटनाक्रम के बीच मंत्रालय स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ईरान में मंहगाई विरोधी प्रदर्शन अब सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए हैं। सरकार की कार्रवाई के कारण प्रदर्शनकारियों की मौतों के भी समाचार आ रहे हैं। ज्यादातर उड़ानों के लिए अस्थायी रोक खत्म होने के बाद अब ईरान का एयरस्पेस फिर से खोल दिया गया है।

इसी बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की मांग भी उठने लगी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने जमीनी स्थिति और विदेश मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अपने आकलन को साझा किया। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक्स पर कहा, “मैं उनके इस आश्वासन के लिए आभारी हूं कि अब ईरान में रह रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों और अन्य लोगों के हितों और जीवन की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।”

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को परामर्श जारी कर ईरान में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी थी। इससे पहले 5 जनवरी को भी विदेश मंत्रालय ने इस तरह का परामर्श जारी किया था।

वहीं भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द किसी भी माध्यम से देश से निकलने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा, “ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक) उन्हें वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध यातायात के साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है।

दूतावास ने सलाह देकर भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के नागरिकों से सावधानी बरतने और विरोध प्रदर्शन स्थलों से बचने को कहा है। इसके अलावा भारतीयों से अपने यात्रा डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने और सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार