हाथरस घटना में हुई लोगों की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने दुख जताया

 


लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाथरस जनपद में भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने हाथरस और आगरा की घटना पर सरकार द्वारा संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की मौत एवं अनेकों घायल हुए हैं। इसी तरह आगरा में भी बौधकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद है। सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजीव