डॉ मनसुख मांडविया ने एम्स में नई अत्याधुनिक सुविधाएं राष्ट्र को की समर्पित

 


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कई नई अत्याधुनिक सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित की। इनमें एम्स में मातृ एवं शिशु ब्लॉक, सर्जिकल ब्लॉक, राष्ट्रीय जराचिकित्सा केंद्र, प्राइवेट वार्ड के साथ जेपीएन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आधुनिक संक्रमण नियंत्रण केन्द्र और फॉरेंसिक डीएनए प्रयोगशाला में उन्नत अनुसंधान केंद्र शामिल है। इसके साथ आज सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीएमआईई) और झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में प्राइवेट वार्ड विंग का भी उद्घाटन किया गया।

एम्स में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के उद्देश्य से इन नई सुविधाओं का उद्घाटन किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा लोगों के अंतिम छोर तक पहुंच सके।

डॉ मांडविया ने कहा कि नई दिल्ली स्थित एम्स एक प्रकाशस्तंभ है जिसका देश भर के एम्स सहित सभी अस्पताल स्थापित परंपराएं और सिद्धांत का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि एम्स की उत्कृष्ट प्रतिष्ठा यहां काम करने वाले समर्पित डॉक्टरों द्वारा प्रदर्शित प्रतिबद्धता और उत्साह का प्रमाण है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए देशभर में 1,70,000 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेली-परामर्श सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं, जिससे आम आदमी के समय, प्रयास और संसाधनों की बचत हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री जी द्वारा 10,000वें जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। पिछले 09 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। इसी तरह एमबीबीएस, पीजी और नर्सिंग सीटों की संख्या भी 10 साल से कम समय में अभूतपूर्व दर से बढ़ी है। डॉ मांडविया ने कहा दुनिया में तेजी से बढ़ते चिकित्सा पर्यटन क्षेत्र का लाभ उठाने के लिए 'हील इन इंडिया' और 'हील बाय इंडिया' पहल शुरू की गई है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और डॉ. भारती प्रवीण पवार, स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत और एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ एम. श्रीनिवास भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश