पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर येरवडा जेल से रिहा की गईं
मुंबई, 03 अगस्त (हि.स.)। पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को शनिवार शाम को येरवडा जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद मनोरमा खेडकर मीडिया से बात किए बिना तत्काल कार में सवार होकर अपने घर चली गईं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसान धमकी मामले में पुणे सेशन कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दिया था। इसके बाद आज सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मनोरमा खेडकर को जेल से रिहा कर दिया गया। मनोरमा खेडकर के वकील सुधीर शाह ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने किसान धमकी मामले में 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकानीवाड़ी गांव के एक लॉज से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने मनोरमा को चार दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेजा था, इसके बाद कोर्ट ने मनोरमा को न्यायिक कस्टडी में भेज दिया था, जिससे उनकी रवानगी येरवडा जेल में कर दी गई थी लेकिन पुणे सेशन कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को जमानत दे दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / आकाश कुमार राय