मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में बम विस्फोट, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल, देशी बमों का जखीरा बरामद

 

तेंगनौपाल (मणिपुर), 20 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के पालेल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोलनई कुकी गांव में शनिवार दोपहर हुए बम विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12.50 बजे की है, जब बच्चे गांव में एक घर के सामने खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर देशी बम को गेंद समझ लिया, जिससे अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट में एक बच्चे की हालत गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है।

घायलों की पहचान हेमगौ हौ बाइते (10), पिता दोउथांगलेन बाइते; जामगुब्साई बाइते (8), पिता दोउथांगलेब बाइते; और नगमगुनमंग हाओकिप (8), पिता स्वर्गीय हाओखोलन हाओकिप के रूप में हुई है।

तीनों घायलों को पहले कोमलाथाबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें पालेल स्थित असम राइफल्स की चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित किया गया। हालत गंभीर होने के कारण बाद में उन्हें उन्नत इलाज के लिए कोइरेंगेई स्थित सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही तेंगनौपाल थाना पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पास के एक परित्यक्त ढांचे से देशी बमों का एक जखीरा बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के खेलते समय केवल एक बम में विस्फोट हुआ। विस्फोटक गांव में कैसे और किन परिस्थितियों में रखे गए थे, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश