हमारा मकसद किसी धर्म को दुख पहुंचाना नहीं : खड़गे

 


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा मकसद किसी धर्म को दुख पहुंचाना नहीं है। भगवान राम के दर्शन करने कोई कभी भी जा सकता है। उसके लिए किसी के आमंत्रण की जरूरत नहीं है। राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें जो निमंत्रण मिला है, वह व्यक्तिगत है। इस मुद्दे पर वह बाद में बात करेंगे।

खड़गे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति कर रही है। वह मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आमंत्रण को लेकर पार्टी ने अपना पक्ष साझा किया है।

खड़गे ने कहा कि भाजपा की ओर से ध्यान भटकाने के नैरेटिव की वजह से कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे नहीं छोड़ेगी। हम पूछना चाहते हैं कि मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या काम किया ? महंगाई के बारे में क्या कदम उठाए ? बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ पर क्या बोला ?

खड़गे ने कहा कि हमें दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और समाज के गरीब तबके की चिंता है, जो भाजपा को नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला था। इसे कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया। कांग्रेस के इस कदम को भाजपा ने राम विरोधी करार दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल