महेश वर्मा स्वदेशी एआई टूल 'अनुवादिनी' के अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

 


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। बहुत जल्द देश-विदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुपम सौगात स्वदेशी एआई टूल 'अनुवादिनी' का डंका बजेगा। इसके निमित्त समिट इंडिया के सेक्रेटरी जनरल महेश वर्मा को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर ने महेश वर्मा को नियुक्त पत्र प्रदान कर दिया है।

इस टूल का अविष्कार शिक्षा मंत्रालय की अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के अनुवादिनी फाउंडेशन ने किया है। यह टूल एक चुटकी में देश-विदेश की 150 से ज्यादा भाषा में कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके जरिये किसी जगह पर होने वाली वारदात या चोरी घटना की सूचना पूर्व में मिल जाने जैसे करिश्माई सुविधा है। साथ ही स्कूल, कॉलेज और मीडिया की बड़ी चुनौती जो भाषा को लेकर है उसे यह टूल चुटकियों में खत्म कर देता है। ऐसे न जाने कितने चमत्कृत करने वाले इस टूल को हाल में ही न्यायिक सेवा में शुरू किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया में इसकी दमदार उपस्थिति के निमित्त समिट इंडिया ने विदेश में नमस्ते अभियान शुरू किया है। इनमें प्रमुख है- नमस्ते नेपाल, नमस्ते विएतनाम, नमस्ते सिंगापुर, नमस्ते न्यूजीलैंड, नमस्ते यूएई, नमस्ते घाना, नमस्ते केन्या, नमस्ते तंजानिया और नमस्ते इथोपिया। सम्मिट इंडिया इस टूल को लांच करने में वहां के सरकार के साथ इसके अनुबंध के लिए मदद करेगा। महेश वर्मा का कहना है कि अनुवादिनी देश-विदेश में अपनी अनुपम छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर ने उम्मीद जताई है कि महेश वर्मा के नेतृत्व में यह टूल मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से तैयार यह स्वदेशी एआई टूल देश के 25 करोड़ बच्चों को मुफ्त दिया जाएगा। इससे वह अपनी मातृभाषा में किसी कम्पटीशन, परीक्षा, प्रतियोगिता और पढ़ाई की अच्छी तैयारी कर सकते है। नई शिक्षा नीति के तहत अपने ही भाषा में पढ़ाई कराने में यह भाषा बहुत मददगार साबित होगी। समिट इंडिया के नई शिक्षा नीति अभियान के तहत एक लाख से ज्यादा शिक्षा योद्धाओं को इस टूल से लैस किया जाएगा। इस काम में वर्मा की महती भूमिका के मद्देनजर ही उन्हें अनुवादिनी का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद