महाराष्ट्र: पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सरकार सकारात्मक

 


मुंबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को विधानपरिषद में कहा कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सकारात्मक निर्णय लेगी। इस संबंध में सरकार की ओर विभिन्न स्तर पर काम जारी है, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस बाबत घोषणा करेगी।

अजीत पवार ने नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानपरिषद में कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया है। इस संबंध में प्रशासकीय स्तर पर काम चल रहा है। अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। उसी हिसाब से राज्य सरकार भी बढ़ोतरी करती है। अगर केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को लेकर कोई फैसला लेती है तो राज्य सरकार भी उसी तर्ज पर फैसला लेगी।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को हड़ताल पर न जाने की अपील की है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा सरकारी कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रही है। पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।

दरअसल आज राज्य शासकीय कर्मचारी संघ के महासचिव विश्वास काटकर ने कहा था कि सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी वजह से राज्य सरकार के सभी 17 लाख कर्मचारी अधिकारी 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश