महाकाल ने किया तिल के उबटन से स्नान, रात को पहुंची थी टीम इंडिया

 


- मकर संक्रांति पर शिप्रा-नर्मदा में हो रहा स्नान, घाटों पर भक्तों की अपार भीड़

भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। सूर्य और ऊर्जा रश्मियों को समर्पित मकर संक्रांति पर्व सोमवार को देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को तिल से बना उबटन लगा कर गर्म जल से स्नान कराया गया। स्नान-ध्यान के बाद भगवान का भांग, सूखे मेवे से श्रृंगार कर उन्हें नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद तिल से बने पकवानों का भोग लगाकर आरती हुई।

सोमवार को ज्योतिषीय विशेष महूर्त होने से श्रद्धालु प्रदेश के विभिन्न नदी नर्मदा तथा ओंकारेश्वर, नर्मदापुरम, जबलपुर और अमरकंटक, क्षिप्रा, ताप्ती, पार्वती में पवित्र स्नान कर रहे हैं। सोमवार तड़के तीन बजे पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के पश्चात सूर्य का धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश हुआ, इसलिए मकर संक्रांति का पर्व प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मनाया जा रहा है। संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं। वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी नर्मदा के घाटों पर लोग स्नान-ध्यान के बाद दान पुण्य कर रहे हैं। नर्मदापुरम के सेठानीघाट, बांद्राभान सहित अन्य घाटों पर स्नान का सिलसिला तड़के शुरू हो गया था। जबलपुर में कुछ लोगों ने 14 जनवरी को भी संक्रांत का स्नान किया।

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के सिद्धांत के अनुसार जब संक्रांति का क्रम शयन अथवा रात्रि या अपर रात्रि में हो तो पर्व अगले दिन मनाया जाता है। इस दृष्टिकोण से 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य काल है। पं. हरिहर पंड्या का इस पुण्य दिवस के संदर्भ में कहना है कि मकर संक्रांति का पर्व दक्षिणायन से उत्तरायण होता है। धनु राशि के सूर्य का मकर राशि में परिभ्रमण संक्रांति की स्थिति दर्शाती है। दक्षिण को छोड़ सूर्य उत्तर में प्रवेश करते हैं।

दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए भरतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिकेटर रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जीतेश शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। करीब दो घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए। रविवार को इंदौर में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद भारतीय टीम के ये चार खिलाड़ी यहां उज्जैन पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/संजीव