माघ मेले पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, भोपाल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें प्रयागराज में रुकेंगी
भोपाल, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों और माघ मेले में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी राहत भरी घोषणा की है। माघ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 13 महत्वपूर्ण ट्रेनों का प्रयागराज स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों का प्रयागराज स्टेशन पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव रहेगा, जिससे यात्रियों को उतरने और चढ़ने में सुविधा होगी। माघ मेला हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है और इस दौरान प्रयागराज पहुंचने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की परेशानी को काफी हद तक कम करेगा।
जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, उनमें देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियां शामिल हैं। गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-बनारस एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन पर रात 01.24 बजे रुकेगी। इसी तरह 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव 02.28 बजे रहेगा। 12165 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 04.43 बजे और 22183 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 04.44 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
सुबह के समय 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 05.23 बजे, जबकि 11055 गोदान एक्सप्रेस और 11059 छपरा एक्सप्रेस दोनों का ठहराव 09.03 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 22103 लोकमान्य तिलक–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 11.59 बजे और 22683 यशवंतपुर–लखनऊ एक्सप्रेस 13.21 बजे प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी।
दोपहर और शाम के समय भी कई ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। 11071 कामायनी एक्सप्रेस 16.28 बजे, 22584 लोकमान्य तिलक–छपरा अन्तोदय एक्सप्रेस 18.34 बजे और 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस 20.48 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, रात्रि में 22613 रामेश्वर–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का ठहराव 22.56 बजे रहेगा।
रेलवे प्रबंधन का कहना है कि यह व्यवस्था माघ मेले की अवधि तक प्रभावी रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कदम भी उठाए जा सकते हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का समय और ठहराव की जानकारी अवश्य जांच लें। कुल मिलाकर रेलवे का यह कदम माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा और उनकी यात्रा को अधिक सुगम व सुरक्षित बनाएगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी