मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर हाइट गार्डर से टकरायी,तीन की मौत,चार गंभीर हालत में रेफर
अररिया, 15 फरवरी(हि.स.)। बिहार में
अररिया नगर थाना क्षेत्र के दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या तीन के पास गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर से मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों की सड़क पर लगे हाइट गाडर से टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
मामला नगर थाना क्षेत्र के दीयारी पंचायत के मजगामा वार्ड नंबर तीन की है। दरअसल यह सभी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने गांव के ही करीब नदी किनारे गए थे और वहां से प्रतिमा विसर्जन कर जब सभी लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को सड़क पर लगा हाइट गाडर नहीं दिखा,जिसके कारण ट्रेक्टर उससे टकरा गई और इतना बड़ा हादसा हुआ। टक्कर में करीब एक दर्जन लोग वहां पर चोटिल हो गए। जिनमें तीन-चार लोगों की स्थिति काफी नाजुक थी। तब स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर वहां से सभी घायलों को सदर अस्पताल ले आई। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अली हसन ने घायलों की जांच की जिनमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही 4 की स्थिति गंभीर देते हुए उसे फौरन हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे हैं और वहां स्थिति जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। और आधा दर्जन के करीब लोग घायल हैं। जिनमें 4 लोगों को हायर सेंटर भेज दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि इस घटना की मॉनिटरिंग डीएम मैडम भी कर रही हैं। वहीं ग्रामीण ने भी बताया कि मूर्ति विसर्जन करने सभी लोग गांव के पास नदी किनारे गए थे। और वहां से लौट रहे थे और सड़क पर बने हाइट गार्डन से उनकी टक्कर हो गई जिनमें यह हादसा हुआ है। तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक वार्ड नंबर तीन के ही पूर्व मुखिया 40 वर्षीय अमित कुमार मंडल भी शामिल है। दूसरा मृत में 30 वर्षीय मुन्ना कुमार मंडल और तीसरा 60 वर्षीय मनेश लाल मंडल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अररिया