रेल कौशल विकास योजना से देशभर में 31,839 युवाओं को प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश के 5,862 लाभार्थी
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। रेल कौशल विकास योजना के तहत देशभर के 31,839 युवाओं को अल्पकालिक तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के 5,862 युवा शामिल हैं। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में दी।
रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों के कौशल उन्नयन के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण तंत्र विकसित किया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न करियर चरणों में संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसके लिए सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तृत नेटवर्क स्थापित किया गया है, जो जोन के भीतर मंडलों और कार्यशालाओं के विभिन्न स्थानों पर फैले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सितंबर 2021 में रेल कौशल विकास योजना शुरू की गई थी। यह एक अखिल भारतीय, प्रवेश-स्तर की कौशल विकास योजना है, जिसमें 16 तकनीकी ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के तहत प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और देश के किसी भी हिस्से के अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत देशभर में जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के 98 प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से 14 प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थित हैं, जिनमें लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर, गोरखपुर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, लालगंज और चंदौली जैसे शहर शामिल हैं।
रेल मंत्री के अनुसार, योजना की शुरुआत से अब तक प्रशिक्षित 31,839 युवाओं में से 5,862 उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि इनमें 64 युवा सहारनपुर जिले से संबंधित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार