(अपडेट) लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

 


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही 1 दिसंबर से शुरू हुई थी। लोकसभा अध्यक्ष ने आज सुबह 11 बजे कार्यवाही की शुरुआत में अपने संदेश में कहा कि 18वीं लोकसभा के छठे सत्र में 15 बैठकर हुई। इस सत्र की उत्पादकता 111 प्रतिशत रही। इसके बाद वंदेमातरम के साथ कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में मौजूद रहे। संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्ति के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने चैंबर में राजनीतिक दलों के नेता और सदस्यों से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए । इमसें नाभिकीय उर्जा और मनरेगा से जुड़ा विधेयक शामिल रहे। इसके अलावा सदन में वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने और चुनाव सुधारों पर भी चर्चा हुई। अठारहवीं लोकसभा का छठा सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ था। सत्र के दौरान 15 बैठकें हुईं। सत्र के दौरान कुल बैठक का समय 92 घंटे और 25 मिनट था। सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए और 8 विधेयक पारित किए गए।

इसमें मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, विनियोग (संख्या 4) विधेयक, निरसन एवं संशोधन विधेयक, सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, भारत के रूपांतरण हेतु परमाणु ऊर्जा के सतत दोहन एवं विकास विधेयक, विकसित भारत - रोजगार की गारंटी एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण): वीबी-जी राम जी विधेयक शामिल है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक चर्चा शुरू की। सदन ने इस विषय पर 11 घंटे 32 मिनट तक चर्चा की। इसमें 65 सदस्यों ने भाग लिया। इसी प्रकार ‘चुनावी सुधार’ के मुद्दे पर 9 और 10 दिसंबर को लगभग 13 घंटे तक चर्चा हुई। इसमें 63 सदस्यों ने भाग लिया।

सत्र के दौरान 300 तारांकित प्रश्न स्वीकार किए गए और 72 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। सत्र के दौरान कुल 3,449 अतारांकित प्रश्न स्वीकार किए गए। शून्यकाल के दौरान सदस्यों ने कुल 408 अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामले उठाए गए और नियम 377 के तहत कुल 372 मामलों पर विचार किया गया। विशेष रूप से 11 दिसंबर को सदन में शून्यकाल के दौरान 150 सदस्यों ने अपने मामले उठाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा