लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को सीपीए इंडिया क्षेत्र, जोन III के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

 


नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया क्षेत्र, जोन III के 21वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 सितंबर को संपन्न होगा।

लोकसभा सचिवालय की तरफ से गुरुवार को जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि सीपीए इंडिया क्षेत्र, जोन III के 21वें वार्षिक सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए इंडिया क्षेत्र, जोन- III के अध्यक्ष शेरिंगेन लोंगकुमेर, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष लालबियाकजामा और मिजोरम विधानसभा के उपाध्यक्ष लालफामकिमा उपस्थित रहेंगे। साथ ही मिजोरम विधानसभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मिजोरम विधानसभा के ग्रंथालय में अभिलेखागार प्रकोष्ठ का उद्घाटन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह