लोक सभा अध्यक्ष ने सी. राजगोपालाचारी को पुष्पांजलि अर्पित की
Dec 10, 2023, 14:06 IST
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में भारत रत्न श्री सी. राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर राजगोपालाचारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में उपस्थित सभी लोगों को लोक सभा सचिवालय की ओर से हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित राजगोपालाचारी की जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भी भेंट की गई।
राजगोपालाचारी के चित्र का अनावरण 21 अगस्त, 1978 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति एन. संजीव रेड्डी ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत