(संशोधित) ममता बनर्जी को कार्तिक महाराज ने भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर होगी कानूनी कार्रवाई
कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत सेवा आश्रम के संन्यासी कार्तिक महाराज ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है। अपने अधिवक्ता के जरिए भेजे गए नोटिस में कार्तिक महाराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देने के लिए चार दिनों का समय दिया है और 48 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला करने की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री को भेजे लीगल नोटिस में कार्तिक महाराज ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी मानहानि की कोशिश की। वे अगर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री ने कार्तिक महाराज का नाम लेकर कहा था कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और तृणमूल के एजेंट को धमकी दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव